उत्तर नारी डेस्क
मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 जून से 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, भारी बारिश के साथ ही तेज़ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़के अवरुद्ध होने की भी संभावना है। नालों और नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : फैक्ट्री में काम करते वक्त मशीन की चपेट में आया श्रमिक, मौत