Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 22 जून से शुरू होगा UPL, 6 टीमों के बीच होंगे 18 रोमांचक मुकाबले

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में पहली बार उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (UPL) का आयोजन किया जा रहा है। आईपीएल की तर्ज पर देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 22 से 30 जून तक क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। लीग के नौ मैच दिन और नौ मैच रात में होंगे। इसमें छह टीमों के बीच 18 टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए दर्शकों को टिकट के लिए भी रुपये नहीं देने पड़ेंगे। हर एक टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीमों का चयन सीएयू यानी उत्तराखण्ड क्रिकेट की चयनकर्ता समिति ने किया है।

बता दें, आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके आकाश मधवाल, राजन कुमार, आदित्य तारे भी यूपीएल में दमखम दिखाएंगे। मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। वहीं, शाम को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यूपीएल की ट्राॅफी व ड्रेस का अनावरण किया। इस मौके पर सीएयू टी-20 क्रिकेट चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल, यूपीएल निदेशक अनुज बंसल, यूसी जोशी आदि मौजूद रहे।

पहली बार उत्तराखण्ड में आयोजित हो रहा उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2023 को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वाधान में बीसीसीआई द्वारा स्वीकृत लीग है। सभी मानक BCCI के लागू होंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड CAU का कहना है कि इस तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से राज्य के खिलाड़ियों को बेहद फायदा मिलेगा। 

ये है फिक्सचर

दिनांक, बनाम, समय

22 जून, देहरादून दबंग बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, साढ़े तीन बजे

22 जून, नैनीताल निन्जा बनाम टिहरी टाइटंस, साढ़े सात बजे

23 जून, हरिद्वार हीरोज बनाम पिथौरागढ़ चैंप्स, साढ़े तीन बजे

23 जून, देहरादून दबंग बनाम नैनीताल निन्जा, साढ़े सात बजे

24 जून, टिहरी टाइटंस बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, साढ़े तीन बजे

24 जून, हरिद्वार हीरोज बनाम देहरादून दबंग, साढ़े सात बजे

25 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम नैनीताल निन्जा, साढ़े तीन बजे

25 जून, ऊधमसिंह नगर टाइगर्स बनाम हरिद्वार हीरोज, साढ़े सात बजे

26 जून, देहरादून दबंग बनाम टिहरी टाइटंस, सुबह नौ बजे

26 जून, नैनीताल निन्जा बनाम हरिद्वार हीरोज, दोपहर साढ़े तीन बजे

26 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम ऊधमसिंह नगर टाइगर्स, साढ़े सात बजे

27 जून, टिहरी टाइटंस बनाम हरिद्वार हीरोज, साढ़े तीन बजे

27 जून, देहरादून दबंग बनाम पिथौरागढ़ चैंप्स, साढ़े सात बजे

28 जून, ऊधमसिंह नगर टाइगर्स बनाम नैनीताल निन्जा, साढ़े तीन बजे

28 जून, पिथौरागढ़ चैंप्स बनाम टिहरी टाइटंस, साढ़े सात बजे

29 जून को दोनों सेमीफाइनल, साढे तीन व साढ़े सात बजे

30 जून को फाइनल, शाम साढ़े सात बजे

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार


Comments