Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने खरीदा 190 करोड़ का आलीशान बंगला, बनी यश चोपड़ा की पड़ोसी

उत्तर नारी डेस्क 

बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर उनके चर्चे चारों और हो रहे हैं। इस बार मुंबई के जुहू में उनके द्वारा खरीदा गया 190 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला सुर्खियां बटोर रहा है। उर्वशी अब दिवंगत फिल्‍मकार यश चोपड़ा परिवार की पड़ोसन बन चुकी हैं। उर्वशी रौतेला शानदार बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। चार मंजिल के बंगले में एक शानदार बगीचा, निजी जिम शामिल हैं। बंगले के इंटररियर की अगर बात करें तो बंगले का डिजाइन शानदार है। उर्वशी ने इसका इंटीरियर अपने हिसाब से कराया है और इसमें मॉर्डन आर्ट लगा हुआ है। 

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से उर्वशी मुंबई में नया ठिकाना खोज रही थी। जिसके बाद उन्होंने पहले मिस डीवा यूनिवर्स 2015 को लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में 'सेलेस्ट' नाम के एक बंगले को चुना था और तैयार कराया था। हालांकि, वो उस घर में शिफ्ट नहीं हुईं। लंबे समय से उर्वशी नए घर की तलाश में थीं, आखिरकार उनकी तलाश पूरी हुई। अब उर्वशी अपने जुहू वाले बंगले में शिफ्ट हुई हैं, जिसे एक्ट्रेस ने बड़ी ही खूबसूरत से सजाया है। हालांकि उर्वशी ने अपने बंगले के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। 

कान्स लुक ने जीता था दिल
कान्स में एक्ट्रेस के लुक्स ने फैंस का दिल जीत लिया था। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। एक्ट्रेस सिर्फ अपने लुक्स को लेकर ही नहीं बल्कि मगरमच्छ वाले नेकलेस को लेकर भी सुर्खियां बटोरी थी। उर्वशी के इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोवर्स हैं जो उनके पोस्ट का बेसब्री से इन्तजार करते रहते हैं और एक्ट्रेस आए दिन अपने ग्लैमरस लुक को लेकर फैंस को इम्प्रेस करती हैं। उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे हाल ही में वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में दिखाई दी थीं। जल्द ही एक्ट्रेस परवीन बाबी के बायोपिक फिल्म में नजर आ सकती हैं। 


Comments