उत्तर नारी डेस्क
उत्तरकाशी के पुरोला में आज 15 जून को लव जिहाद को लेकर महापंचायत बुलाई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने यहां 19 जून तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद हिंदू संगठनों ने महापंचायत को स्थगित करने का फैसला लिया। जिसके बाद सरकार और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं, बजरंग दल के नगर अध्यक्ष रमेश थपलियाल ने आरोप लगाया कि प्रशासन की दमनकारी नीतियों के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है। यह भी आरोप लगाया कि महापंचायत के संयोजकों को दिन में ही नजरबंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि महापंचायत की अगली तारीख का ऐलान जल्द होगा।
क्या है मामला?
बता दें, यह मामला उत्तरकाशी जिले में पुरोला नगर पंचायत का है। बीती 26 मई को उबैद नाम का एक मुस्लिम युवक और उसके साथी जितेंद्र सैनी द्वारा यहां 9वीं कक्षा की एक नाबालिग हिंदू छात्रा को लेकर भागने की कोशिश की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित और उसके साथी को जेल भेज दिया था। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है। घटना के बाद से पुरोला में मुस्लिम व्यापारियों की एक भी दुकान नहीं खुल पाई है। पुरोला में 30 से अधिक दुकानें पिछले 18 दिनों से बंद हैं, जबकि 14 व्यापारियों ने दुकानें खाली कर दी हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है।
यह भी पढ़ें - मुआवजे की मांग को लेकर बंगाली कालोनीवासियो का कोतवाली गेट पर प्रदर्शन