Uttarnari header

मुख्यमंत्री उदयीमान खेल योजना में चयन हेतु कुंवाली न्याय पंचायत के बच्चों ने दिखाया दमखम

उत्तर नारी डेस्क 

द्वाराहाट : उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किए जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिए जाने और भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाने के उद्देश्य से चलाई जा रही चलाई जा रही मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के न्याय पंचायत स्तरीय खेल द्वाराहाट में विभिन्न न्याय पंचायतों में शुरू हो चुके हैं। इस क्रम में आज कुंवाली न्याय पंचायत के खेल राजकीय इंटर कॉलेज महतगाँव के खेल प्रांगण में शुरू हुए। जिसमें 8 से 14 वर्ष के अलग अलग आयु वर्ग में कुल 6 प्रतियोगिताओं के "बैटरी टेस्ट" के माध्यम से खिलाड़ियों का विकासखंड स्तर हेतु चयन किया गया। बैटरी टेस्ट में 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, मेडिसन बॉल थ्रो, शटल रन, फारवर्ड बैंड एंड रीच, 600 मीटर रन में कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों का ब्लॉक स्तर के लिए चयन किया गया।

प्रतियोगिताओं में महतगांव, पागसा, सुतरगांव, नैडी, कुलसीबी, भिटारकोट, कुंवाली, ऐना, धनखोली, मुझोली, दैना आदि के ग्राम सभाओं से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहां प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने में खेल समन्वयक जसदीप उनियाल, पूजा भंडारी, भुवन लोहनी, विनोद पंत, रमेश लाल वर्मा, चंदन बोरा, महिपाल अधिकारी, दीपक पाण्डेय, नीमा पटवाल आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के संयोजक और प्रधानाचार्य राइका महतगांव संजय कुमार लोहनी ने बताया कि न्याय पंचायत से चयनित बच्चे आगामी 30 और 31जुलाई को विकासखंड स्तरीय चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करेंगे। गौरतलब है कि जिला स्तर से चयनित 150 बालकों और 150 बालिकाओं को प्रतिमाह 1500रुपए की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें - याद-ए-हुसैन रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 151 लोगों ने किया रक्तदान


Comments