Uttarnari header

कोटद्वार : पर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को जागरूक करने किए लिए GGHSC में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

उत्तर नारी डेस्क

आज 21 जुलाई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम राजकीय कन्या उच्तर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर (जीवानन्दपुर) दुर्गापुर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय इण्टर कॉलेज विद्यालय जीवानन्दपुर प्रभारी प्रधानाचार्य लता गौड़ एवं समाजसेवी गौरव जोशी द्वारा किया गया। विद्यालय स्कूल के प्रांगण में तेजपत्ता के वृक्ष रोपे गए विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण विषय में कला एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रणजीत, द्वितीय मोहित, तृतीय ज्योति और निबंध प्रतियोगिता में प्रथम सोनाली, दितीय पवन, तृतीय स्थान महक ने प्राप्त किया। 

मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक रावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्य लता गॉड, शिक्षक ज्योति ध्यानी, वंदना जोशी, तृप्ति रावत, रजनी हटवाल, मुकेश मनराल, बालमुंकद ध्यानी, समाजसेवी गौरव जोशी, अजय कुमार और कैलाश आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री उदयीमान खेल योजना में चयन हेतु कुंवाली न्याय पंचायत के बच्चों ने दिखाया दमखम


Comments