Uttarnari header

uttarnari

ओजरी डाबरकोट पर बोल्डर की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ कल ओजरी डाबरकोट पर बोल्डर की चपेट में आने से मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, कल 9 जुलाई की सायं को यात्रा सीजन ड्यूटी चौकी स्यानाचट्टी में नियुक्त हेड कांस्टेबल चमन तोमर (37 वर्षीय) निवासी बानसू लखवाड़ डाबरकोट में हमराही होमगार्ड के साथ दैनिक ड्यूटी यातायात व्यवस्था में तैनात थे। वर्षा के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से पत्थर की चपेट में आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु CHC बड़कोट लाया गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि शव का पंचनामा भर परिजनों को सूचना दी गई है।

बता दें, हेड कांस्टेबल चमन तोमर पुत्र स्व0 रतन तोमर वर्ष 2002 में उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे, जो ग्राम बानसू थाना व तहसील कालसी जनपद देहरादून के मूल निवासी थे।



Comments