उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में अब एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे पर रसियाबड़ में बस ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौक़े पर मौत हो गई।
बता दें, आज शनिवार को श्यामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसियाबड में उत्तराखण्ड रोडवेज की बस ने बाइक सवार युवक सुशील कुमार पुत्र गोपाल सिंह उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी चिंगोरीखाल धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि युवक देहरादून से नजीबाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही वह रसियाबड़ पहुंचा तो नजीबाबाद की तरफ से आ रही देहरादून डिपो की बस ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह हाईवे पर जा गिरा और उसकी मौत गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा और उसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी। बस चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार, जल्द होगा लागू