Uttarnari header

भ्रामक वीडियो क्लिपों को शेयर करने से बचें नहीं तो हो सकती है कार्यवाही

उत्तर नारी डेस्क 

कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बेस अस्पताल अल्मोड़ा का एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें व्हील चेयर को  स्वतः ही चलना दिखाया गया है और एक अन्य वीडियों में एक सीढ़ी को स्वतः ही चलना दिखाया गया है। उक्त दोनों वीडियों की अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जांच की गई तो प्रारम्भिक जांच में व्हील चेयर वाला वीडियों एडिटेड पाया गया है दूसरी फेक वीडियों अल्मोड़ा का होना नहीं पाया गया है। 

अल्मोड़ा पुलिस कर रही है जांच होगी कड़ी कार्यवाही

उक्त फेक वीडियों से कुर्सी व सीढ़ी को प्रेतात्मा द्वारा चलाए जाने की बात कहकर भय एवं भ्रम कि स्थिति पैदा की जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस भ्रामक वीडियों की जांच कर रही है। भ्रामक वीडियों बनाकर वायरल करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करने वाले और सम्बंधित ग्रुप एडमिन भी हो जाएं सावधान नहीं तो होगी कार्यवाही

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है। फेक वीडियों को शेयर करने वालों और सम्बंधित ग्रुप एडमिनों  पर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अपील

अल्मोड़ा पुलिस की सभी से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उक्त फेक वीडियों दिखाई देने पर वीडियों का खण्डन कर लोगों को सत्यता से अवगत करायें।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अवरूद्ध मार्ग पर फंसा 108 वाहन, गर्भवती महिला को पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल


Comments