उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने सम्बन्धित थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये हैं कि इस स्थल सहित जनपद के अन्य जगहों जहॉं पर हाईवे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं व आवाजाही होने में समय लगने की सम्भावना है, ऐसे स्थलों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए लोगों को सुरक्षित पार कराये जाने में मदद की जाये।
होटल भरभराकर ढह गया
रुद्रप्रयाग के कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रामपुर नामक स्थान पर न्यू केदार के नाम से एक होटल काफी समय से जर्जर स्थिति में था। उक्त होटल आज प्रातःकाल करीब साढ़े आठ बजे के आसपास भरभराकर ढह गया। सुरक्षा की दृष्टि से उक्त होटल को काफी समय पहले ही खाली करवा दिया गया था। होटल के गिरने से इसका मलबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था, जिसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के सहयोग से हटवा दिया गया था। होटल के ढहने की सूचना पर कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंच गया था। होटल के गिरने के दौरान किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है, वर्तमान समय मे यहॉं पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के कारण गबर सिंह कैंप का गेट और पिलर भी टूटा