उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 23.03.2023 को विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत पिथौरागढ़ द्वारा थाना कनालीछीना में तहरीर दी थी कि नीरज पाल द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर, उनसे विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनालीछीना में धारा 420/ 120B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में कनालीछीना पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त मोहित गुरूरानी पुत्र ललित मोहन गुरूरानी, निवासी इन्दिरा नगर लखनऊ को नोएडा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त मामले में अभियुक्त नीरज पाल को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : आपदा पीड़ितों की मदद को जुटें BJP जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत