उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के नगर निगम के वार्ड नंबर 29 के घमंडपुर तिराहा-दुर्गापुर मार्ग को अब बीएसएफ के शहीद भरोशा लाल गौड़ मार्ग के नाम से जाना जाएगा। आपको बता दें, बीते शनिवार को इस मार्ग का नामकरण शहीद के नाम पर करते हुए बोर्ड लगा दिया गया है। जिसका लोकार्पण स्थानीय लोगों और परिजनों की मौजूदगी में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद कुलदीप सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जा रहा है।
बता दें, घमंडपुर तिराहा-दुर्गापुर मार्ग का नाम शहीद भरोशालाल गौड़ के नाम पर रख दिया गया है। भरोशालाल गौड़ बीएसएफ की 98 बटालियन में मुख्य आरक्षी के पद पर पंजाब में सेवारत थे। आपरेशन ब्लू स्टार में वह आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
कोटद्वार के व्यापारी के साथ हुई साइबर ठगी
उत्तराखण्ड में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से सामने आ रही है। जहां ठग ने अंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिलाने के नाम पर साइबर ठग ने कोटद्वार के एक व्यापारी से करीब एक लाख रुपये की ठगी कर दी है।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस की साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उसकी ठगी गई रकम को वापस करा दी है। बता दें, 29 जुलाई को डिवाईन अर्थ हर्बल इंटरप्राइजेज कोटद्वार निवासी प्रमोद बंसल ने दी तहरीर में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फोन पर संपर्क करते हुए। उनके उत्पाद की तारीफ करते हुए व्यापार करने का अपना अंतरराष्ट्रीय पोर्टल के बारे में जानकारी दी। कहा कि वह इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें उनके उत्पाद बेचने के लिए दो अंतरराष्ट्रीय ग्राहक दिला सकते हैं।
ठग ने पोर्टल के सब्सक्रिप्सन चार्ज के रूप में उससे 1,12,000 रुपये देने को कहा। ठग की चिकनी चुपड़ी बातों पर आकर उन्होंने बैंक खाते में रुपये डाल दिए। इसके बाद जब उससे संपर्क किया तो उसका फोन बंद आया। तब जाकर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और पुलिस को तहरीर दी। जिस पर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर मामले में साइबर सेल ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके तहत नियमानुसार संबंधित पैमेंट गेटवे / बैंक नोडल से पत्राचार कर करते हुए आवेदक के खाते से कटी 1,12,000 रुपये की धनराशि उसके बैंक खाते में वापस करा दी गई है।
वहीं, मेहनत की कमाई वापस पाकर पीड़ित व्यक्ति द्वारा प्रत्यक्ष व वीडियो के माध्यम से पौड़ी पुलिस का आभार जताया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की आम जनमानस से अपीलः-
🔊अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
🔊अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
🔊अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
🔊आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
🔊जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।