उत्तर नारी डेस्क
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज आज कोटद्वार पहुंचे। उन्होंने पौराणिक सिद्ध पीठ श्री सिद्धबली धाम में बाबा के दर्शन कर प्रदेश की जनता के कल्याण की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रदेश में आई भीषण आपदा से प्रभावित लोगों के कुशल व स्वास्थ्य की भी कामना की।
बता दें, आज जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानंद गिरी महाराज श्री सिद्धबली धाम पहुंचे। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जगदम्बा प्रसाद ध्यानी, सह-सचिव राजदीप माहेश्वरी ने शाल ओढाकर व सिद्धबली बाबा की प्रतिमा स्वामी को भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सह- सचिव रविन्द्र जजेड़ी, सदस्य दीपू पोखरियाल, अग्रज जुयाल एवं व्यवसायी योगेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - गौरवान्वित पल, उत्तराखण्ड की बेटी सृष्टि लखेड़ा की फिल्म "एक था गांव" ने जीता राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार