Uttarnari header

कोटद्वार : नैक टीम ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी का किया निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की 3 सदस्यीय टीम  जिनमे चेयरपर्सन प्रो0(डॉ) महेंद्र प्रसाद पांडेय, कोऑर्डिनेटर मेम्बर डॉ0 हितेश रवैया, सदस्य डॉ0 पंडियाराजा दुरायीसामी महाविद्यालय में निरीक्षण हेतु पहुंचे। इस अवसर पर निदेशालय प्रतिनिधि के रूप में प्राचार्या प्रो.जानकी पंवार डॉ.पी.द.ब.हि.रा.स्ना.महा. कोटद्वार उपस्थित रहीं। 

महाविद्यालय प्राचार्य व महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति संयोजक डॉ विनय देवलाल ने टीम का स्वागत पौधा देकर किया। महाविद्यालय प्राचार्य ने अपने स्वागत उद्बोधन के साथ महाविद्यालय की समीक्षात्मक प्रस्तुति पियर टीम के समक्ष प्रस्तुत की संयोजक डॉ. विनय देवलाल द्वारा पी.पी.टी प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय की पांच वर्षो की प्रगति आख्या राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) टीम के समक्ष प्रस्तुत की। प्रस्तुतिकरण के पश्चात नैक टीम ने शुक्रवार से दो दिवसीय निरीक्षण कार्य प्रारंभ किया किया। टीम ने कला, वाणिज्य व विज्ञान दौरा कर विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। टीम द्वारा खेल सुविधाएं, पुस्तकालय वाचनालय, विद्यार्थियों का प्रदर्शन, प्रशासनिक कार्यालय, परीक्षा विभाग की प्रगति रिपोर्ट, शैक्षणिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, पुरातन छात्र परिषद व पी.टी.ए  के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक कर महाविद्यालय की सुविधाओं वा संतुष्टि के विषय में चर्चा की तथा सुझाव दिए।

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा भारतीय विविधता के साथ-साथ उत्तराखण्ड की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति की पियर टीम संयोजक प्रो. महेंद्र प्रसाद पाण्डेय व टीम के सदस्यों ने प्रशंसा की तथा शुभकामनाएं प्रेषित की। द्वितीय दिवस में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक)संयोजक व सदस्यों ने महाविद्यालय प्रशासन के साथ शाम को एक्जिट मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने अधिकांश व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताते हुए महाविद्यालय में विभिन्न अभिनव कार्यों व गतिविधियों की सराहना की जिसमे सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बिंदु कॉमर्स व अर्थशास्त्र प्रयोगशाला रही। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में स्वच्छता व साफ सफाई, छात्र अनुशासन व समस्त विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म में उपस्तिथि की प्रशंसा की तथा कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने की जरूरत भी बताई। महाविद्यालय प्राचार्य ने नैक टीम को धन्यवाद प्रेषित किया। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : चंदन तस्करों ने आधी रात को चंदन के पेड़ों पर चलाई आरी


Comments