उत्तर नारी डेस्क
रहस्यमयी गुमशुदगी का संजीदगी से पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने व्हाट्सएप के सहारे विभिन्न संभावित स्थानों से जानकारी साझा करने के साथ-साथ सर्विलांस टेक्नीक एवं C.C.T.V. कैमरा फुटेज का भी सहारा लिया। लगातार की जा रही भागदौड़ एवं कड़ी मेहनत के सुखद नतीजे के तौर पर टीम ने दोनो बालिकाओं को बरेली से सम्बन्धित जीआरपी के सहयोग से रेलवे स्टेशन से सकुशल एवं सुरक्षित बरामद किया। घर से जाने का कारण फिलहाल डांट से नाराज होना पता चला है। अपनी कार्यकुशलता को सिद्ध कर टीम दोनों बच्चियों को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो चुकी हैं। राहत की सांस ले रहे छात्राओं के परिजन एवं स्थानीय नागरिकों खुले दिल से इस सकुशल रिकवरी की प्रशंसा करते हुए सुदृढ़ नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कार से स्कूटी टच होने पर युवक ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

(1)%20(1).jpg)