Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : भारी बरसात के चलते NH 707 ए में भारी मलवा आने से कई घंटे रहा मार्ग बंद

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में लगातार हों रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हों रखा है। वहीं, तेज बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 707A मसूरी बैंड से गस्ती बैंड के बीच जगह-जगह भारी मलवा आने के कारण मध्य रात्रि से कई घण्टों मार्ग बंद रहा। जिसमें सैकड़ों वाहन फसे रहे। 

आपको बता दें, कि एनएच 707 ए में विभाग की लापरवाही के कारण कई जगहों पर नालिया व इसक्रब बंद होने के कारण कई किलोमीटर तक सड़कों पर पानी की नदियां बहने लगती है। जिससे जगह जगह पर सड़क में भारी मलवा आ जाता है। जिससे मुख्य मार्ग में बड़ी-बड़ी दीवारे भी ढह गई। जगह-जगह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण मार्ग पर चलना खतरों से खाली नही हैं वाहन चालकों के साथ साथ मुसाफिरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, सड़क की स्थिति को देखते हुए कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बाबत कई बार अवगत भी करवाया गया लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभाग के खिलाफ जमकर नाराजगी भी व्यक्त की गयी और कहा कि सड़कों की इस प्रकार की दुर्दशा होने के बावजूद भी विभाग की नींद नहीं खुली। आखिर कब तक इन सड़को की दुर्दशा का यह हाल देखने को मिलेगा।

Comments