Uttarnari header

सड़क पर पलटा टेम्पो ट्रैवलर, 7 यात्री चोटिल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में अब ख़बर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है। जहां आज शुक्रवार को एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के पास पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे के दौरान वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 7 यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है। 

बता दें, आज 18 अगस्त को तकरीबन सवा तीन बजे रतूड़ा इंटर कालेज के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन सड़क पर पलट गया था। जिसकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होते ही चौकी घोलतीर व कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल तथा फायर सर्विस रतूड़ा की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे। राह चल रहे अन्य लोगों व स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस व फायर सर्विस टीम द्वारा वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 07 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं, इनको पुलिस व फायर सर्विस के वाहन से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है, सभी की स्थिति सामान्य है। यह वाहन देहरादून से थराली (जिला चमोली) जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग ने स्वयं जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत


Comments