Uttarnari header

uttarnari

बच्चों को स्कूल ले जा रहा यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, मची चीख-पुकार

उत्तर नारी डेस्क 

cमें सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, उत्तरकाशी तहसील बडकोट क्षेत्र में राजगढी के पास स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के दौरान वाहन में 15 बच्चे सवार थे। वाहन चालक सहित कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। राहत की बात ये रही कि एक बड़ी अनहोनी टल गई। 

जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को राजगढ़ी के पास अचानक एक यूटिलिटी वाहन सड़क से बाहर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे बच्चों की चीख पुकार मच गई। कई बच्चों ने वाहन से बाहर छलांग लगाकर जान बचाई, जिससे उन्हें चोट लग गई। वहीं, बच्चों की आवाज सुनते ही ग्रामीण तुरंत बचाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के दौरान वाहन में 15 बच्चे सवार थे। हादसे में घायल वाहन चालक और 4 बच्चों को बड़कोट सीएचसी लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। वाहन चालक के सिर पर चोट लगी है। जिस कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया। 4 बच्चों का उपचार किया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद से बच्चे डरे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पहुंचाया बीमार व्यक्ति को अस्पताल 

Comments