उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से खबर सामने आ रही है। जहां आज बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है।
जानकारी अनुसार, आज सुबह रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई। गनीमत रही कि बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी।
वहीं सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सवारियों को अन्य वाहनों से उत्तरकाशी भेजा गया। बताया जा रहा है कि बस में 21 यात्री सवार थे।

