Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 20 राज्यों की पुलिस जिस शातिर की कर रही थी तलाश उसकी हुई गिरफ्तारी

उत्तर नारी डेस्क 

कई बार लोग ज्यादा पैसा कमाने के बारे में सोचते हैं और इसके लिए कई तरह के तरीके भी आजमाते हैं। इसी बीच कई बार ऐसे ऑफर मिल जाते हैं जो मन में लालच जगा देते हैं। बस यही लालच लोगों को ले डूबता है। बढ़ते साइबर घोटाले के मामलों को देखते हुए, लोगों को इस बात को लेकर बेहद सावधान रहना चाहिए कि वो ऑनलाइन आखिर बात किससे कर रहे हैं। पिछले कुछ समय में ऑनलाइन स्कैम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। लोगों से पैसे ऐंठने के कई तरीके हैं जो स्कैमर्स अपनाते हैं। ऐसा ही एक तरीका टेलीग्राम स्कैम है। इस ऐप के माध्यम से ठग लोगों को फेक जॉब ऑफर देते है। इन पर भरोसा करके लोग ऑफर ले लेते हैं और फिर ठग लिए जाते हैं। हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें देहरादून की एक महिला ने ऑनलाइन जॉब पाने के चक्कर में 48 लाख रुपये गंवा दिए। हालांकि अब एसटीएफ ने दिल्ली के हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक माह के भीतर ही छह करोड़ रुपये देशभर के लोगों से ठगे और इन्हें कमीशन लेकर बहुत से लोगों को हवाला के जरिए भेजा। आरोपी की तलाश 20 राज्यों की पुलिस कर रही थी। उसके खिलाफ इन राज्यों में 33 मुकदमे दर्ज हैं। 

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राजपुर क्षेत्र की एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें उन्हें ऑनलाइन पार्ट टाइम नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। महिला ने इसको एक वैध कंपनी मानते हुए उनके साथ काम करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया और फिर कुछ टास्क दिए गए। जब उन्होंने टास्क को पूरा कर लिया तो उसकी एवज में कुछ रुपये उनके खाते में जमा कर दिए गए। इससे उक्त महिला को विश्वास हो गया और वह आगे भी काम करने लगीं। लेकिन, कुछ समय बाद उन्हें कुछ बड़े टास्क दिए गए और फिर उनसे कभी एक लाख तो कभी दो लाख रुपये जमा कराए गए। कई बार में महिला से 48 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए गए। ऐसे में धीरे-धीरे महिला को समझ आ गया कि उनके साथ ठगी हो रही है। इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर एसटीएफ ने भी जांच शुरू की। जिसके बाद एसटीएफ दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में पहुंची और आरोपी संजीव मल्होत्रा निवासी रमेश नगर, कीर्तिनगर को गिरफ्तार किया। इसके पास से दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपी संजीव ने एक माह के भीतर करीब छह करोड़ रुपये देशभर से ठगे हैं। पुलिस उसके संपर्क वाले लोगों का तलाश कर रही है। 

ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें :
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी भी लालच के चक्कर में ना आएं। दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अक्सर लोगों को एक्स्ट्रा कमाई का लालच देते हैं। कई लोग तो पार्ट टाइम जॉब के लालच में आ जाते हैं। फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें। 

1- ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी के साथ भी अपना बैंक OTP आदि शेयर ना करें। 
2- वॉट्सऐप से लेकर Text मैसेज के रूप में आने वाले पार्ट टाइम जॉब या फिर बड़े कैशबैक वाले मैसेज को नजर अंदाज करें।  
3- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, ये लिंक आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। 
4- किसी भी QR Code को स्कैन करने से बचना चाहिए, ये एक प्रकार का स्कैम हो सकता है, जो बैंक खाता तक खाली कर सकता है।

यह भी पढ़ें - नैनीताल : चौराहे पर लगे पोल से शिक्षक को लगा करंट, मौत


Comments