Uttarnari header

उत्तराखण्ड : केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित होंगे SI भगवान महर

उत्तर नारी डेस्क 

वर्ष 2018 में हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र में हुई प्रीति हत्याकांड के मामले में विवेचना करते हुए तीन आरोपियों को जेल भेजा था जहां वर्ष-2022 में तीनों आरोपियों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई।

जांच में माहिर देश के 140 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक सम्मान 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में मिलने जा रहा है। इस पदक का गठन वर्ष 2018 में अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच में ऐसी उत्कृष्टता को मान्यता देने से किया गया था।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 15 सीबीआई के, 12 एनआईए के, 10 यूपी पुलिस, 9 केरल पुलिस, 8 राजस्थान पुलिस, 8 तमिलनाडु पुलिस के साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस के उपनिरीक्षक भगवान महर जो वर्तमान में जनपद नैनीताल में थानाध्यक्ष चोरगलिया के पद पर नियुक्त हैं। उन्हें यह सम्मान 15 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सावधान, जखरखुरानों का शिकार हुआ यात्री


Comments