Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : महादेव के मंदिर पहुंची PM मोदी व CM योगी की बहनें

उत्तर नारी डेस्क 

सावन के महीने में उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में कई तीर्थयात्री और भक्तजन अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए भगवान के पास जाते हैं। ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर में सावन के महीने में शिवभक्तों को तांता लगा रहता है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिवार और देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से मुलाकात की। दोनों के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई, गले मिले और परिवार का कुशलक्षेम भी जाना। वहीं, यह मुलाकात काफी यादगार रही क्योंकि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन थी तो वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की। बहनों ने एक दूसरे के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया।

बता दें, शशि देवी के साथ बिताए पलों को बसंती बेन ने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया है। उन्होंने कहा कि उनके भाई पीएम नरेंद्र मोदी ने सब कुछ त्याग कर खुद को देश को समर्पित कर दिया है, और दूसरे भाई सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को समर्पित हैं। जो कि हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है। हम दोनों बहनें अपने भाइयों पर गर्व करती हैं कि दोनों देश की सेवा में लगे हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी ने भी नरेंद्र मोदी की बहन से मिलकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे उनसे मिलकर बिल्कुल भी महसूस नहीं हुआ कि हम लोग देश के दो अलग हिस्सों से आते हैं। वह मुझे मेरी सगी बहन जैसी दिखीं, हम दोनों में सब कुछ सामान्य है। उनके भाई भी देश के लिए सब कुछ छोड़ कर देश सेवा में लगे हुए हैं और मेरे भाई भी हम दोनों बहनें ही हैं। 

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में सीएम योगी के चार भाई और तीन बहने रहती है। दूसरे नंबर का भाई उनका परिवार उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के छोटे से गांव पंचूर में रहता है। सीएम योगी ने 21 साल की उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था इसके बाद वह गोरखपुर चले गए थे और उन्होंने संन्यास ले लिया था। इसके बाद कई सालों तक उनके नाम और पता किसी को कुछ मालूम नहीं था लेकिन बाद में वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सामने आए और पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में चाय बेचकर गुजारा करती हैं सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन, भाई से की खास गुजारिश


Comments