Uttarnari header

uttarnari

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों में शराब पिलाने वालों तथा शराब के नशे में वाहन चलाने व लड़ाई-झगड़ा/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में दिनांक- 08.08.2023 को पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी:- 

1. प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी, संजीव कुमार के नेतृत्व में हेड का0 अशोक कुमार व हमराही महिला का0 शांति बिष्ट द्वारा कस्बा जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक महिला, गंगा देवी उर्फ चुप्पी पत्नी स्व0 जोगा राम, निवासी- खेड़ा थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा- 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

2. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त टम्टा व हमराही कर्म0 गणों द्वारा डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक, अक्षय पार्की पुत्र विक्रम पार्की, निवासी- मिर्थी रोड डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।

3. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला, के0एस0 रावत द्वारा धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों क्रमश: 1. गोपाल कुमार पुत्र मनी कुमार, निवासी- ग्वाल गाँव धारचूला उम्र- 48 वर्ष एवं 2. सोबन राम टम्टा पुत्र स्व0 किशन राम टम्टा, निवासी- गलाती धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 68 वर्ष को आपस में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। 

3. जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने/ मिशन मर्यादा के तहत कुल- 114 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट/बिना डी0एल0/ बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने पर 02 वाहन सीज किये गए। 

यह भी पढ़ें - विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार


Comments