उत्तर नारी डेस्क
6 सितंबर को श्री विशाल खोसला (NRI) वर्तमान पता जापान एवं मूल रूप से पंजाब के निवासी द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर सूचना दी गयी की वे अपने परिवार के साथ श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा में आये है व उनकी ₹100000 (एक लाख रूपये) की जापानी करन्सी कहीं खो गयी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बद्रीनाथ बृजमोहन राणा के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त करन्सी के संबंध में ढूँढखोज/तलाश की गयी तो कड़ी मेहनत व पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से उक्त एक लाख रूपये की धनराशि (जापानी करन्सी) को सकुशल बरामद उनके सुपुर्द किया गया। विशाल खोसला एवं उनके परिजनों द्वारा चमोली पुलिस द्वारा किये गये सहयोग एवं सहायता हेतु आभार प्रकट करते कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।
यह भी पढ़ें - देहरादून : ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार तीन व्यक्ति, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान