Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : उर्वशी रौतेला संग रोमांस करते नजर आए एल्विश यादव, हिल गया पूरा ‘सिस्टम’

उत्तर नारी डेस्क 

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने 'सिस्टम' को हिलाने की पक्की तैयारी कर ली है। अब वह जल्द ही एक गाना लेकर आ रहे हैं। जिसका टीजर रिलीज हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस गाने में पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देने वाले हैं। एल्विश और उर्वशी के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'हम तो दीवाने' के टीजर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ इसे कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज भी मिल गए हैं। 

बता दें, अपने म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे दोनों स्टार्स के वीडियो क्लिप ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। वीडियो में हम उर्वशी को एक ब्राइट रेड अनारकली सूट में और एल्विश को चेक शर्ट, काली पैंट और लेदर की जैकेट का स्टाइलिश कॉम्बिनेशन पहने हुए देख सकते हैं। दोनों की जोड़ी एक साथ गजब की लग रही है और हम गाने को थोड़ा सा सुन सकते हैं जिसमें कहा गया है, "हम तो दीवाने, तेरे दीवाने दीवाने", जिससे हम आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि यह साल का सबसे बड़ा रोमांटिक टाइटल ट्रैक होने वाला है।

इस 1 मिनट के वीडियो की शुरुआत में ही एल्विश यादव कहते हैं कि 'बेटे सिस्टम बताया न करें, बल्कि दिखाया करे हैं, तुम गाड़ी निकालो"। इसके बाद यासिर देसाई की आवाज में रोमांटिक ट्रैक के साथ ही एल्विश और उर्वशी के रोमांस की एक छोटी सी झलक देखने को मिल रही है।


14 सितंबर को होगा रिलीज 
एल्शिव और उर्वशी का यह गाना 14 सितंबर को प्ले डीएम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो एल्विश के यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अपने डेली व्लॉग्स और रोस्टिंग वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी और शो की ट्रॉफी जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी बने थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हितेश कुनियाल ने विश्व की सबसे मुश्किल दौड़ ‘द हिमालय खारदुंगला चैलेंज' को सफलतापूर्वक पार कर रचा इतिहास


Comments