Uttarnari header

प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 2 को दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध नशीले पदार्थ एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु कोतवाली एवं थाना प्रभारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है, अपराधों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा जोनल एवं रूटीन चैकिंग हेतु अधिकारीगण नियुक्त किये गए है।

एस0पी0 के आदेशों के अनुपालन में सी0ओ0 उत्तरकाशी, अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में चैक पोस्ट, बैरियरों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज 22 अक्टूबर को प्रातः करीब 07.00 बजे  डुण्डा पुलिस द्वारा डुण्डा बैरियर पर संदिग्ध एवं नशा तस्करों की रेगुलर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार नम्बर UK08R-9507 को रोककर चैक किया गया तो वाहन से 308 नग प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी, वाहन मे 02 व्यक्ति सवार थे, जो कि प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह इसे कामर गांव के उपर जंगलों से काटकर लाये थे, जिसे वह बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

नाम/पता तस्कर-
1- साजिद पुत्र रासु राव निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-38 वर्ष।
2- पृथ्वी रावल पुत्र कोयलू रावल निवासी अचल कनाली जिला हुमला नेपाल, हाल निवास नाला पटरी घण्टाघर के पास सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष।

बरामद माल- 308 नग कांजल की लकड़ी ( कीमत करीब 10 लाख रु0)

Comments