उत्तर नारी डेस्क
आज के समय में बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अच्छा लगता है जब बेटियां आगे बढ़कर अपने परिवार सहित प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। देवभूमि उत्तराखण्ड में होनहार बेटियों की कमी नहीं है। देवभूमि की इन बहादुर एवं होनहार बेटियों ने न केवल ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल किए है बल्कि हर क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी चित होने पर मजबूर किया है। बता दें, आईएफए वर्ल्ड आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही उत्तराखण्ड की बेटी पूजा बिष्ट ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस चैंपियनशिप में पूजा बिष्ट ने सीनियर वूमेन 63 किलोग्राम भार कैटेगरी में हिस्सा लिया था। जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता।
बता दें, आईएफए वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ। इसमें दुनिया भर के 50 से अधिक देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें रानीखेत की पूजा ने भी प्रतिभाग किया था। वहीं, पूजा की परवरिश और शिक्षा दिल्ली में हुई। यहीं पर पूजा ने साल 2012 में आर्म रेसलिंग के क्षेत्र में एंट्री की। सबसे पहले उन्होंने दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप जीती। बाद में बेंगलुरु में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में राइट और लेफ्ट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए पूजा को चैंपियन ऑफ चैंपियन के खिताब से नवाजा गया था। साल 2022 में पूजा ने मलेशिया में आयोजित एशियाई आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के 63 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। पूजा अब एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़े - उत्तराखण्ड : चोट से उबरते ही बाबा केदार और बद्रीनाथ के दरबार में पहुंचे ऋषभ पंत