Uttarnari header

कोटद्वार : हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, गेहूं की फसल रौंद डाली

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों से आए दिन जंगली हाथियों के गांवों में घुसकर उत्पात मचाने की खबरें आती रहती है। ताजा मामला कोटद्वार से सामने आ रहा है। जहां सिगड्डी लोकमणिपुर के गंदरियाखाल में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है और गेहूं की फसल भी रौंद डाली है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले दो सप्ताह से लगातार हाथी की धमक बनी हुई है। हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन सूचना देने के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बता दें, इससे पहले भी गंदरियाखाल में लैंसडौन वन प्रभाग की लालढांग रेंज की वन सीमा से सटी हाथीरोधी दीवार को दो वर्ष पूर्व हाथियों ने तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से कई बार दीवार की मरम्मत करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

Comments