उत्तर नारी डेस्क
द्वाराहाट : मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना का परीक्षाफल शिक्षा विभाग द्वारा घोषित कर दिया गया है। विकासखंड से राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव के चार बच्चों का इस परीक्षा में चयन हुआ है। कक्षा 6 के बच्चों हेतु आयोजित इस राज्य स्तरीय परीक्षा में विद्यालय के हर्षित कुमार, मनीष बिष्ट, नीरज मेहता और वैष्णवी नेगी का चयन हुआ है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने बताया कि इन बच्चों को अब कक्षा 6 में 600 रुपया, कक्षा 7 में 700 रुपए और कक्षा 8 में 800 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बन रहे सकारात्मक शैक्षिक माहौल, बच्चों की कड़ी मेहनत तथा शिक्षकों के सटीक मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि राजकीय आदर्श जूनियर विद्यालय महातगांव से ब्लॉक में सर्वाधिक चार बच्चे चयनित हुए। बच्चों की इस शानदार सफलता पर उनके मार्गदर्शक शिक्षकों पंकज पंत, चंदन बोरा, दीपक पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता दीवान सिंह मेहता, ललित मेहता, चंद्र प्रकाश अधिकारी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद पन्त समेत क्षेत्र के तमाम शिक्षाविदों और शैक्षिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।