उत्तर नारी डेस्क
सचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व मुख्य सचिव सीएस संधु ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें मुख्य सचिव सहित विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों की अधिवर्षता आयु बढ़ाने, मेडिकल कालेजों में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के मानदेय में वृद्धि करने, तकनीकी संवर्ग की वर्षवार नियुक्ति करने, एमबीबीएस डॉक्टरों के बांड अवधि में संशोधन करने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
साथ ही बैठक में चिकित्सकों के रिक्त पदों के सापेक्ष नियत वेतनमान पर चिकित्सकों की तैनाती करने व पीजी कोर्स के एमबीबीएस डॉक्टर्स के विकल्प के रूप में कुछ अस्थाई पदों की स्वीकृति का भी निर्णय लिया। यह सभी निर्णय प्रदेश में चिकित्सकों की भारी कमी एवं विभागीय अधिकारियों को सभी पदों को पुनर्जीवित करने को देखते हुए लिए गए, जिसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद उत्तराखण्ड के पदाधिकारी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।