उत्तर नारी डेस्क
आज शहीद मुकेश स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 7 के दसवें दिन 7वें क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि की भूमिका नवयुग पब्लिक स्कूल कर्ताधर्ता हुकम सिंह नेगी द्वारा निभाई गई। मुकाबला मालिनी क्लब कण्वघाटी बनाम फॉरेस्ट रेंजर्स स्क्वाड के बीच खेला गया, जिसमें फॉरेस्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हैं। निर्धारित 12 ओवर में मोहित 22(11) और अरविंद 21(18) की परियों की बदौलत 93 रनों का लक्ष्य दिया।संगीत, अरविंद, पवन और आशु ने क्रमशः दो, दो, एक, एक विकेट लिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मालिनी क्लब के विस्फोटक बल्लेबाजों ने 6.3 ओवरों में ही उमेश 30(13) और हिमांशु 49(18) की बल्लेबाजी की बदौलत नो विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
आयोजक तरुण ईष्टवाल ने बताया कि ड्रीम 11, कुख्शाल हार्डवेयर, केम्स, मोटाढाक क्रिकेट क्लब, मालिनी क्लब कण्वघाटी और फिट टू जिम अभी तक क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं। कल प्री क्वार्टर का अंतिम मुकाबला ऑल राउंडर 7 और ताला मोटाढाक के बीच 12:00 से खेला जाएगा जिसके पश्चात पर्ची से चार क्वार्टर फाइनल के मुकाबला तय किए जाएंगे।