Uttarnari header

uttarnari

अवैध रूप से पेड़ काटने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 06.01.2024 को एस0डी0एम0 डीडीहाट द्वारा वन विभाग व थाना कनालीछीना में सूचना दी कि ख्वांतड़ी रोड पर कुछ लोग पेड़ काट रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में कनालीछीना पुलिस टीम तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचे तो देखा कि दो लोग अवैध रूप से, वुड कटर (लकड़ी काटने की मशीन) से उतीस के पेड़ काटते हुए पाये गये। 

टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों क्रमशः 1- पंकज कुमार पुत्र हरीश राम निवासी ग्वेता, कनालीछीना, 2- दीपक सिंह सामन्त पुत्र मनोज सिंह निवासी ख्वांतड़ी, कनालीछीना को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से दो वुड कटर (लकड़ी काटने की मशीन) बरामद की गयी। अग्रिम कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है। 

Comments