Uttarnari header

uttarnari

चावल लेकर आ रहा ट्रक गहरी खाई में जा गिरा, चालक की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब ख़बर देवप्रयाग से सामने आ रही है। यहां सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा एक ट्रक एनएचपीसी मोड देवप्रयाग के पास खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा ट्रक यूके 06 सीसी 7465 आज सोमवार सुबह चार बजे के आसपास देवप्रयाग के पास गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक जगजीत सिंह (37)पुत्र लखबीर सिंह निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग पुलिस सहित एसडीआरएफ, जल पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।

पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर कोहरा घटना की वजह हो सकता है।

Comments