Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बिग बॉस ने अनुराग डोभाल (बाबू भैया) के साथ कर दिया खेल

उत्तर नारी डेस्क


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो 'बिग बॉस" सीजन 17 चर्चाओं का विषय बना हुआ है। चर्चाओं में रहने का विषय यह भी है कि इस बाऱ गेम में खुद बिग बॉस भी गेम खेलते नज़र आ रहे है।

आपको बता दें, कि बिग बॉस का घर सिर्फ रियल पर्सनैलिटी दिखाने का ही नहीं बल्कि दिमाग से प्लानिंग करने का भी गेम है और इस बार तो बिग बॉस ने खुद ही इस बात को साबित कर दिखाया है। जब बिग बॉस ने दिमाग़ लगाकर ऐसी चाल चली कि उत्तराखण्ड के फेमस यूट्यूबर राइडर अनुराग डोभाल को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

चलिए आपको पूरी बात बताते हैं, बीते सप्ताह जहां डबल एलमिनेशन में बिग बॉस ने रिंकू और नील को घर के बाहर का रास्ता दिखाया था तो वहीं अब सबको सरप्राइज करते हुए बिग्ग बॉस ने फ़िर से मिड-वीक एविक्शन का ऐलान कर दिया हैं। इसके तहत सिर्फ घर के एक्स-कैप्टन को कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट करने की परमिशन मिली। जिसमें बिग बॉस ने यह भी ऐलान करते हुए कहा- ये सब इस मोहल्ले की भीड़ ही तो हैं तो चलिए इस भीड़ को कम करते हैं। अभी के अभी कोई एक इस घर से बेघर होगा।

जिस के बाद आपसी सहमती से घर वालों और एक्स-कैप्टन मुनव्वर फारुकी, अऊरा और ईशा मालवीय ने अनुराग का नाम लिया और घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस ने अनुराग को निकालने के लिए कोई प्लानिंग की हो। इससे पहले भी बिग बॉस ने एक प्लॉट तैयार किया था, लेकिन ईशा की वजह से अनुराग बच गए थे। उस वक्त मिड-वीक एलिमिनेशन में ईशा ने ऐश्वर्या का नाम ऑप्ट आउट किया था। बिग बॉस ने पूछा था कि जो घर में सबसे कम एक्टिव है, जिसका सबसे कम योगदान है उसका नाम बताएं।

लेकिन ईशा ने अनुराग का नाम ना लेकर ऐश्वर्या का नाम लिया था और कहा था कि मेरी उनसे नहीं बनती तो उन्हें नॉमिनेट करूंगी। पिछली बार भले ही बिग बॉस असफल हो गए थे लेकिन इस बार उन्होंने बाजी मार ली। जबकि बड़ी बात ये रही कि अनुराग का नाम पब्लिक वोटिंग लिस्ट में टॉप पर रहा है। साथ ही इस बार वो नॉमिनेशन लिस्ट में भी शामिल नहीं थे। तो जो काम पब्लिक वोटिंग से नहीं हो पाया, वो बिग बॉस ने अपने ही कंटेस्टेंट्स से करा दिया।

OTT2 विनर एल्विश यादव भी दिखें खासे नाराज 

अनुराग के इस एलिमिनेशन की बात से बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी खासे नाराज दिखाई दिए और बिग बॉस को अनफेयर बताया। इसके साथ ही हाल ही में एल्विश ने वीडियो जारी कर अनुराग के एविक्शन को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने मेकर्स को अनफेयर तक कहा था। एल्विश ने कहा था- पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। क्योंकि पब्लिक वोट्स के हिसाब से तो ये पॉसिबल नहीं है। तो कोई दूसरा सिस्टम ही किया होगा।

ये बिग बॉस वालों ने जानबूझकर किया होगा। मैंने ट्वीट भी किया था। ये बहुत गलत है। बिग बॉस ने बहुत गलत किया है। जब मैं था उस शो में तब मुझे नहीं लगा कि कोई गड़बड़ी हुई है। ये अनुराग भाई का नहीं बिग बॉस का ज्यादा नुकसान है। 

बताया जा रहा था कि अनुराग के सपोर्ट में उनके फॉलोअर्स बाइक रैली भी करने वाले थे। जो कि अब कैंसिल करनी पड़ी है। ट्विटर पर भी अनुराग को बेघर करने पर नाराजगी जताई जा रही है। 


Comments