उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतियों की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढ़ाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने लोअर पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों का मान बढ़ाया है। बता दें, मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के चैंड अगस्त्यमुनि निवासी अक्षिता भट्ट ने लोअर पीसीएस परीक्षा पास कर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बन गई है। अक्षिता भट्ट की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
अगस्त्यमुनि में जन्मी अक्षिता भट्ट ने ब्लूमिंग बड्स स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर एसजीआरआर देहरादून से इंटर किया। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी, जेआरएफ महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर (राजस्थान) से करते समय नेट क्वालीफाई भी किया। अक्षिता भट्ट के पिता नीलकंठ भट्ट वरिष्ठ पत्रकार है और मां उमा भट्ट आजीविका के रीप मिशन में देहरादून में कार्यरत हैं। वहीं, दादा चक्रधर प्रसाद भट्ट सहायक विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके साथ ही अन्य परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं, जैसे ही यह खबर गांव मैं फैली तो जश्न का माहौल बन गया और लोग उन्हें बधाई देने लगे। उत्तर नारी टीम की ओर से भी अक्षिता भट्ट को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना। उत्तर नारी की टीम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।