उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर कल शुक्रवार को मतदान पूरा हो चुका है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम सात बजे तक तक वोट डाले गए। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। वहीं, इसी बीच जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पोलिंग बूथ संस्कृत महाविद्यालय उजेली में मात्र 64 से.मी. की लंबाई वाली एक महिला मतदाता ने भी मतदान किया है। नाम प्रियंका, उम्र 27 वर्ष, यह मतदाता का सामान्य परिचय है। लेकिन शारीरिक लंबाई मात्र 64 से.मी. होने के कारण प्रियंका जिले की एक विशिष्ट मतदाता हैं और लोकतंत्र के चुनावी पर्व में ऐसे मतदाताओं की भागीदारी का निश्चय वाकई गर्व की वजह है।
बता दें, उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 53.56 फीसदी मतदान हुआ। नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 59.36 फीसदी, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 59.01 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 51.01 फीसदी, गढ़वाल लोकसभा सीट पर 48.79 फीसदी और अल्मोड़ा में 44.43 फीसदी ही मतदान हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 54.01 फीसदी मतदान हुआ।