Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर पुलिस ने 07 बच्चों का किया रेस्क्यू, कराया बाल श्रम से मुक्त

उत्तर नारी डेस्क 


दिनांक 14-06-2024 को AHTU देहरादून द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागों/संगठनों एवं जिला टास्क फोर्स से समन्वय स्थापित कर बाल श्रम की रोकथाम व उनके हितों को ध्यान में रखकर चूना भट्टा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया गया।

रेस्क्यू अभियान के दौरान रायपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठान/ शॉप स्वामियों द्वारा कुल 07 बच्चों से बाल श्रम कराया जाना पाया गया, मौके पर टीम द्वारा उक्त सभी बच्चों को सकुशल रेस्क्यू कर प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम  1986) की धारा 3 एवं 14 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

रेस्क्यू किये गये बालकों का मेडिकल कराने के उपरान्त उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी रेस्क्यू बच्चों को समर्पण खुला आश्रय गृह चन्दन नगर देहरादून में दाखिल कराया गया, तथा शिक्षा का महत्व समझाते हुए शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

रेस्क्यू अभियान में एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट के साथ स्थानीय पुलिस, श्रम विभाग ,जिला प्रोबेशन कार्यालय, मैक संस्था ,बचपन बचाओ आंदोलन ,समर्पण सोसाइटी , चाइल्ड हेल्प लाइन, आसरा ट्रस्ट आदि संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments