Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : श्री भगवान दास आर्दश संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया गया सप्त दिवसीय योग शिविर

उत्तर नारी डेस्क 

श्री भगवान दास आर्दश संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में 15 से 21 जून तक सप्त दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अन्य महाविद्यालय एवं योग इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। योगाभ्यास शिविर के उपरांत छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ ब्रजेंद्र कुमार सिंह देव ने बताया कि योग से कर्मों में कुशलता आती है। व्यावाहरिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस्य स्थापित करने का एक साधन है। योग भारतीय ज्ञान की हजारों वर्ष पुरानी शैली है। इस अवसर पर डॉ. निरंजन मिश्र ,डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ.आशिमा श्रवण, डॉ.मंजू पटेल, डॉ. दीपक कोठारी, डॉ. प्रमेश बिजल्वाण, मनोज कुमार गिरि, अतुल मैखुरी, जगदीशचन्द्र, डॉ. अंकुर कुमार आर्य, स्वाती शर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Comments