उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 21 जून को वादी मौ0 यूसुफ, निवासी गाड़ीघाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढव़ाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि 20 जून को किसी अज्ञात व्यक्त ने वादी के घर के बाहर खड़े पिकअप वाहन का शीशा तोड़कर उसमे से रू0 38,000/- चोरी कर ली है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 -159/2024, धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अमित कुमार को लकड़ी पड़ाव कोटद्वार से मय चोरी किये गये रू0 36,000/- के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आदतन अपराधी है, अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी थाना क्षेत्रान्तर्गत गाडियों के शीशे तोड़ने की वारदात की जा चुकी हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।