उत्तर नारी डेस्क
4 जून यानी बीते मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 9 जून को शाम 7.15 बजे प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। इस समारोह में विदेशी मेहमानों समेत 8,000 से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। वहीं, इस समारोह में उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के राजकीय शिक्षक संतोष सिंह नेगी को भी आमंत्रण दिया गया है।
बता दें, शिक्षक संतोष सिंह नेगी पूर्व में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में कार्यरत थे। हालांकि वर्तमान में वह बीरोखाल ब्लॉक में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थपला में कार्यरत है। शिक्षक संतोष सिंह नेगी एक सामाज सेवी है। वह जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षिक, आर्थिक मदद और बच्चों को स्कूल आने के लिए साइकिल देकर उनकी मदद करते रहते है। वहीं, विपरीत पारिवारिक परिस्थिति और शारीरिक विकलांगता के बावजूद भी अनेक सामाजिक कार्यों में उनका विशेष योगदान रहता है।
गौर हो कि शिक्षक संतोष नेगी की पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2016 के मन की बात कार्यक्रम में प्रसंशा की थी। इसके बाद 2016 में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अलावा मन की बात के 50वें और 100वें विशेष एपिसोड हेतु देश भर में से बुलाए गए कुछ खास विशेष मेहमानों में से एक संतोष नेगी भी रहे थे। इसी साल गणतंत्र दिवस परेड के लिए भी संतोष नेगी को विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ था।