उत्तर नारी डेस्क
कल 4 जून 2024 की सायं को ट्रैकिंग एसोसिएशन द्वारा आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी को सूचना प्राप्त हुई है कि हिमालयन व्यू ट्रैकिंग कम्पनी, उत्तरकाशी का कर्नाटक के 22 सदस्य दल ट्रैकिंग हेतु कुछ दिन पहले उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल सीमा से लगे मल्ला, सिल्ला, कुशकल्याण से होते हुए सहस्त्रताल (ऊचॉई 4232 मीटर) गया था। कॉलर राजेश, ट्रेक लीडर द्वारा अवगत कराया गया है कि मौसम खराब होने के कारण 3 जून को सहस्त्रताल से उत्तरकाशी तरफ 3.5 किमी० कुठलीटॉप में 13 ट्रैकर्स है जिसमें 04 ट्रैकर्स की मृत्यु एवं 09 ट्रैकर्स का स्वास्थ्य खराब है। 07 ट्रैकर्स धर्मशाला बैस कैम्प में, 02 ट्रैकर्स धर्मशला से 16-17 किमी0 कुशकल्याण में सुरक्षित है। जिनको रेस्क्यू की आवश्कता है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ अन्य आपदा दल तुरन्त रेस्क्यू कार्यों में जुट गये है। सहस्त्रताल रेस्क्यू अभियान युद्धस्तर पर जारी है। अभी तक कुल दस ट्रैकर्स को घटना स्थल से एयरलिफ़्ट कर सुरक्षित निकाला जा चुका है।