Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इंतजार खत्म, आज से बरसेंगे बादल, कुछ घंटे में झमाझम बारिश के लिए रहिए तैयार

उत्तर नारी डेस्क 


मौसम में अभी उमस बरकरार है। लेकिन 25 जून से झमाझम बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। वहीं आज प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावनाएं भी व्यक्त की हैं। 

मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार, आज 24 जून को राज्य के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।


मौसम अपडेट- उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी।


उत्तराखंड (देहरादून)-24 जून


उत्तराखंड में प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। राज्य में पिछले 48 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश होने के चलते तापमान में भी गिरावट आयी है। उधर आने वाले दिनों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वही चारधाम यात्रा मार्गों पर पर्यटकों को विशेष एहतियात बरतने के सुझाव भी दिए गए हैं।

पिछले 48 घंटे में राज्य के कई जिले तेज बारिश से प्रभावित रहे हैं। उधर आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 जून (आज) से 30 जून तक प्रदेश के कई जिलों में गड़गड़ाहट के साथ बारिश होने के आसार है। इसीलिए मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा मार्ग समेत प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने 24 से 26 जून और 29 जून को नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आने वाले 24 घंटे में राज्य भर के लिए बारिश को लेकर कोई खास पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है. यानी रविवार को राज्य में मौसम सामान्य रहेगा और पर्वतीय जनपदों में कुछ जगह पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 24 जून से राज्य भर का मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा।

मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा मार्गों के लिए विशेष तौर पर सुझाव जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील है कि वो मौसम की जानकारी लेकर ही चारधाम यात्रा मार्ग पर आगे बढ़े. बारिश के दौरान पहाड़ी मार्गों पर लैंडस्लाइड की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में यात्रियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। उधर चारधाम यात्रा के बीच मॉनसून को देखते हुए केदारनाथ में चलने वाली हेली सेवाओं से जुड़ी हेलीकॉप्टर भी अब वापसी करने लगी है. जानकारी के अनुसार 6 हेली कंपनियां मानसून को देखते हुए वापस लौट चुकी है और फिलहाल 2 से 3 हेली कंपनियां ही केदारनाथ में सेवाएं दे रही हैं।

Comments