Uttarnari header

uttarnari

उत्तरकाशी : रवांई का प्रसिद्ध देवराना मेले डांड की जातर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, राजकीय मेला घोषित करने की उठी मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्‍तरकाशी जनपद का प्रसिद्ध देवराना मेले में जनसैलाब उमड़ा है। जहां श्रद्धालुओं ने आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। बता दें कि यह मेला हर साल मनाया जाता है। इसमें 65 गांव के लोगों के अलावा अन्‍य क्षेत्रों से लोग आते हैं। रवांई का प्रसिद्ध देवराना मेला (डांड की जातर) धूमधाम से मनाया गया। मेले में 10 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। हर वर्ष मनाएं जाने वाले इस मेले में क्षेत्र के 65 गांव के अलावा देहरादून क्षेत्र के जौनसार समेत दूर-दूर से श्रद्धालु हुए शामिल। 

22 जून को गर्भगृह से बाहर आने के बाद रुद्रेश्वर महादेव रवाई के सुप्रसिद्ध पौराणिक और धार्मिक मेले में दण्डा "देवराणा" आए, जहां रुद्रेश्वर महादेव के पौराणिक मेले में हजारों भक्तों ने किए दर्शन।देवराणा मेले में सबसे आकर्षक और यहां का महत्व यह है कि रुद्रेश्वर महादेव के मुख्य पासवा नाग मुंडेई यानी मंदिर के ऊपर बने शेर के ऊपर भक्तों को दर्शन देते हैं और लोग इच्छा के अनुसार रुद्रेश्वर महादेव से मन्नत मांगते हैं। बता दें कि रुद्रेश्वर महादेव के चार थान है जिनमे देवलसारी, कंडाऊ रस्टाड़ी, तियां, बजलाड़ी थान है, जहां हर वर्ष देवता अपना निवास स्थान बदलते हैं। 

हालांकी समिति और क्षेत्रीय कमजोर प्रतिनिधित्व के कारण देवराणा मेला राजकीय मेला घोषित नहीं हो सका, भाजपा नेता संजय थपलियाल ने कहा कि देवराना मेला आस्था का केंद्र होने के साथ-साथ एक लोक संस्कृति का भी केन्द्र है। भाजपा नेता संजय थपलियाल ने सरकार से मांग कि है कि देवराना मेले को राजकीय मेला घोषित किया जाए, जिससे मेले में सांस्कृतिक एवं अन्य व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को मिल सके

Comments