Uttarnari header

uttarnari

प्रेमनगर आश्रम के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 


कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने राजस्थान से शातिर साइबर ठगों की गिरफ्तारी की है। 

बता दें, 19 जून को प्रबंधक प्रेम नगर आश्रम पंकज कुमार द्वारा प्रेम नगर आश्रम की फर्जी वेबसाइट बनाकर आश्रम के व्यक्तियों से झूठ बोलकर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से लाखों रुपए की ठगी करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 526/2024 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल से संबंधित खातों की जानकारी लेते हुए CDR एकत्रित कर 02 आरोपियों दीपक प्रजापति व साकिर खान को राजस्थान से 04 मोबाइल के साथ दबोचा गया 

पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों तथा बैंक के कुछ अधिकारियों/कर्मचारियों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिसकी जांच जारी है।


नाम पता आरोपी

1- दीपक प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति निवासी मोहल्ला कनोई बिल्डिंग के पीछे 31नंबर सुजानगढ़ थाना सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान 

2- साकिर खान पुत्र धुपला निवासी धर्मशाला थाना कैथवाड़ा जिला डीग राजस्थान हाल निवासी मोहल्ला ठाटर कॉलोनी मकान नंबर 21 थाना आमेर जिला जयपुर राजस्थान

Comments