Uttarnari header

उत्तराखण्ड के 9 साल के ओजस ने वाटर रैपलिंग में इंडिया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया नाम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आए दिन राज्य के अनेकों होनहार युवा, नौनिहाल बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर देश प्रदेश को गौरवान्वित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार नौनिहाल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने साहसिक खेलों के जरिए अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने में कामयाबी हासिल की है। जिससे पूरे देश और राज्य को उनपर गर्व है। हम बात कर रहे है पिथौरागढ़ जिले के पदियाधारा टकाना निवासी 9 वर्षीय ओजस पांडेय की। पर्वतारोही वासू और जया पांडेय के पुत्र ओजस ने यह सफलता 14 जून को हासिल की। ओजस ने जिला मुख्यालय के पास 43 मीटर ऊंचे भुरमुनी झरने में वाटर रैपलिंग करने का रिकार्ड बनाया। ओजस ने यह कारनामा केवल 6 मिनट में पूरा किया। 

बता दें, ओजस ने पिछले साल खेलो इंडिया गेम्स के तहत जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। ओजस न्यू बियरशिबा स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहे और वे आर्टिफिशल रॉक और आर्मी क्षेत्र में कई बार सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। सबसे खास बात तो यह है कि पौधे के शौकीन ओजस हर साल अपने गुल्लक में जमा पैसे से अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद बच्चों को पेंसिल, कापी, किताब और कलर बॉक्स उपहार में देते हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। ओजस की इस अभूतपूर्व सफलता पर उत्तर नारी की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

Comments