उत्तर नारी डेस्क
धर्मनगरी हरिद्वार में आजकल कांवड़ उठाने चारों दिशाओं से हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था हेतु, कई हजार पुलिसकर्मी जगह-जगह नियुक्त हैं जिनके द्वारा यथासंभव भोलों की हर प्रकार से सहायता की जा रही है।
आज का प्रकरण थाना भगवानपुर क्षेत्र का है। जिसमें आज दिन में समय करीब 11.50 बजे हरिद्वार से जल लेकर कुरुक्षेत्र जा रहे कांवड़ियों द्वारा भगवानपुर गागलहेडी रोड पर थोड़ा आराम करने के उद्देश्य से अपनी कांवड़ पेट्रोल पंप के पास रख दी और नजदीकी टैंट में जाकर सो गए तभी थोड़ी देर में अचानक किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा कांवड़ को टक्कर मारकर खंडित कर दिया। जिससे भोले आग बबूला हो गए और थोड़ी ही देर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बन गई।
सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुंचे चौकी इंचार्ज काली नदी विनय मोहन पुलिसकर्मियों गीतम सिंह, सिकंदर व ललित यादव के साथ मौके पर पहुंचे जहां कांवड़ियों की तेजी से जमा हो रही भीड़ को अपने कुशल व्यवहार से वार्ता कर भोलों को शांत किया, मौके पर ही सुंदर प्रकार से गंगाजल कलश व कांवड़ की व्यवस्था की गई और सूझबूझ के साथ कांवड़ियों को समझा बुझाकर उनके गंतव्य को रवाना किया गया।
पास ही काफी देर से पूरे मामले को देख रहे स्थानीय लोगों द्वारा हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा गया। जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए संभावित बड़ी घटना होने से रोकी गई। जिसको जाते जाते स्वयं भोलों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई।