Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के अंशुल नेगी का IIT दिल्ली में हुआ चयन

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रप्रयाग जिले के अंशुल नेगी की जिनका चयन आईआईटी दिल्ली में हुआ है। बता दें मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के क्यूडी खडपतियाखाल के रहने वाले अंशुल नेगी ने बिना कोचिंग लिए जेईई परीक्षा उत्तीर्ण कर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाया है। अंशुल नेगी वर्तमान मे गंगानगर अगस्त्यमुनि में निवास करते है जिनके पिता भरत सिंह नेगी सरकारी सेवा में लिपिक के पद पर कार्यरत है जबकि उनकी माता शारदा देवी अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर-गंगानगर मे शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। 

दरअसल अंशुल नेगी ने इसी वर्ष अगस्त्य पब्लिक स्कूल जवाहरनगर- गंगानगर से इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97% अंक पाकर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था और अब अंशुल नेगी ने जेईई एग्जाम में 5000 रैंक प्राप्त कर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाया है। अंशुल नेगी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री लेंगे। इतना ही नहीं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंशुल ने जेईई मेन का पेपर दिया था जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई है। अंशुल का कहना है कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता बल्कि कठोर अनुशासन से पढ़ाई एवं समय का प्रबंधन सफलता का मूल मंत्र है। अंशुल की माता का कहना है कि अंशुल बचपन से ही वैज्ञानिक बनकर देश सेवा का सपना रखते है जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत के बलबूते पर यह मुकाम हासिल किया है। अंशुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है जिन्होंने उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए हमेशा प्रेरित किया।

Comments