उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिनका चयन केंद्र सरकार की जनगणना विभाग में सीनियर ड्राफ्टमैन के पद पर हुआ है। बता दें, नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी बालम सिंह दानू ने इस भर्ती परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में हर्षोल्लास का माहौल है।
बताते चलें कि बालम ने राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके पश्चात राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहाघाट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। विगत 8 वर्ष से बालम लोक निर्माण विभाग में संविदा के तौर पर कार्य करने के साथ ही सरकारी नौकरी के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे। बालम के निरंतर मेंहनत एवं प्रयास के कारण उन्होंने इस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है। बालम के पिता धन सिंह दानू का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है वहीं उनकी माता सरस्वती दानू ग्रहणी है।