उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार जवानों को लेकर जा रही एसएसबी की बस दोपहर को लोहाघाट एनएच में घाट के मदन होटल के पास अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो गई। वाहन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकरा दिया। जिसके बाद बस सड़क में पलट गई। दुर्घटना में एसएसबी के 19 जवानों को मामूली चोटे आई है।
हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जवानों को बस से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल सभी जवान मामूली जख्मी बताये जा रहे हैं। जेसीबी की मदद से वाहन को उठाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो वाहन गहरी खाई में जा गिरता और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।