Uttarnari header

त्रिवेणी घाट पर डूब रहे कावंडिये को दून पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर निकाला नदी से बाहर

उत्तर नारी डेस्क 

आज 28 जुलाई की प्रातः त्रिवेणी घाट पर गस्त के दौरान एसओजी के हेoकाo कमल जोशी को एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता हुआ दिखाई दिया, जिस पर उनके द्वारा तत्काल इसकी सूचना जल पुलिस को दी गयी। 

घाट में ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना समय गवाये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को बचाने हेतु गंगा की तेज धारा में छलांग लगाई तथा नदी के तेज बहाव में उक्त व्यक्ति का पीछा करते हुए उसे 72 सीडी के पास गंगा की तेज धारा में पकड़ कर किनारे लाया गया।

जल पुलिस एवं एस.ओ.जी के कर्मचारीयों द्वारा रस्सी की सहायता से उक्त व्यक्ति को आस्था पथ पर सकुशल बाहर निकाला गया, बचाए गए व्यक्ति गणेश कुमार, जो कि मध्य प्रदेश का निवासी है तथा उसके साथियों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा तत्परता से की गई कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Comments